घर बनाने के सरिया हुए महंगे
18 से 20 प्रतिशत बढे रेट

* स्टील कंपनियां बता रही सामान्य बढोतरी
अमरावती/दि.31 – दुनिया में सभी प्रकार के मेटल की कीमतें चढ रही है. सोना और चांदी ही नहीं, तो तांबा-पीतल भी महंगा हो रहा है. जिससे कहा जा रहा है कि, बाजार ऐतिहासिक मेटल मेनिया से ग्रस्त हो रहा है. अब औद्योगिक और आवासीय धातु भी छलांग मार रही है. जिसके कारण घर बनाने में इस्तेमाल सरिया के दाम ऐतिहासिक रुप से तेज हो गए है. बता दें कि, सरिया पर 18 प्रतिशत जीएसटी भी लागू है.
घर बनाने में इस्तेमाल होते सीमेंट के रेट कुछ कम हुए थे. किंतु स्टील के सरिया के रेट ने आवास निर्माण महंगा कर रखा है. घरेलू मार्केट में 8 एमएम, 10 एमएम, 12 से लेकर 25 एमएम सभी प्रकार के सरिया में तेजी आ रही है. नवंबर में 8 एमएम सरिया 40 हजार रुपए प्रति टन था. आज उसके रेट 48 हजार प्रति टन हो गए हैं. मार्केट सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि, रेट के अलावा 18 प्रतिशत जीएसटी लागू है. जिससे यह दाम और बढ जाते हैं.
व्यापारियों का हालांकि यही कहना है कि, जनवरी-फरवरी में सरिया के रेट घट-बढ रुटीन बात है. हमेशा ही ऐसा होता आया है. इस समय में निर्माण कार्य चरम पर होते हैं. एक प्रमुख हार्डवेयर व्यापारी ने कहा कि, विश्व में बडी अनिश्चितता चल रही है. ऐसे में रेट की घट-बढ सामान्य कही जा सकती है. अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मार्केट अनिश्तिता के दौर से गुजर रहे हैं. उधर भवन निर्माताओं का कहना है कि, आवास निर्माण की लागत बढ रही है. यह बात सभी को सोचना चाहिए.
(सभी रेट प्रति टन)
बार प्रकार पहले अब
8 एमएम 40,000 रुपए 48,000 रुपए
10 एमएम 39,500 रुपए 47,000 रुपए
12-25 एमएम 39,000 रुपए 46,500 रुपए





