अमरावती में निवेशक छिटके
हाजर में चांदी 3.08 लाख रुपए किलो

* सोने से रेट 1.64 लाख प्रति 10 ग्राम
* अब तक हो रही थी निवेशकों की भारी लिवाली
अमरावती/दि.31 – सोने और चांदी के रिकॉर्ड रेट से डाउन सर्कीट लगने पश्चात अमरावती सराफा से भी बुलियन निवेशक छिटक जाने की जानकारी ैहै. अमरावती मंडल से चर्चा करते हुए प्रमुख व्यापारियों ने बताया कि, हाजीर में चांदी 3.08 लाख रुपए प्रति किलो में आज दोपहर उपलब्ध रही. वहीं सोने के दाम भी घटकर अब 1.64 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए हैं. किंतु बाजार आज सुनसान पडा है. निवेशक भी दूर हो गए है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुनाफा वसूली के कारण कीमती धातुओं के दाम में बडी गिरावट शुक्रवार को देखी गई थी.
* क्या कहा व्यापारियों ने
अमरावती में व्यापारियों ने कहा कि, मुनाफा वसूली प्रवृत्ति के कारण चांदी 1 लाख रुपए प्रति किलो कम हुई है. सोने के रेट भी 17-18 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम लुढक गए हैैं. जिसके कारण बुलियन के निवेशक अब हाथ खींच रहे हैं. बता दें कि, अमरावती में दो रोज पहले चांदी 4 लाख और सोना 1 लाख 81 हजार के रेट पर बिका था. यह खरीदारी बुलियन में होने की जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि, काफी प्रमाण में अमरावती में भी दोनों कीमती मेटल में निवेश हुआ है. वहीं कुछ सौदों में रार-तकरार भी होने की जानकारी मार्केट सूत्र दे रहे हैं.





