मेलघाट के अतिदुर्गम क्षेत्र में आधार फाउंडेशन ने दी भेंट
आदिवासियों को किया गरम कपडो व कंबल का वितरण

अमरावती प्रतिनिधि/दि.६ – समाज सेवा में अग्रसर आधार फाउंडशेन द्वारा हर साल दीपावली के अवसर पर मेलघाट के अतिदुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासियों को गरम कपडे व गृह उपायोगी वस्तुओं का वितरण कर इन आदिवासियों के साथ आनंद उत्सव मनाया जाता है. इस श्रृंखला में इस साल भी मेलघाट के अतिदुर्गम क्षेत्र एकझीरा, काकादरी, रुईफाटा, पिपादरी, मनभंग यहां आधार फाउंडेशन के पदाधिकारियों नं पहुंचकर आदिवासियों को कंबल,चादर व गरम कपडे व छोटे बच्चों के खेलने के लिए खिलौनों का वितरण किया.
प्रदीप बाजड के नेतृत्व में नए विचारों से पे्ररित आधार परिवार पिछले पांच वर्षो से विविध उपक्रमों द्वारा विविध सामाजिक सेवा कर रहा है. जिसमें किसी भी प्रकार का राजनीतिक स्वार्थ न रखते हुए समाज के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहा है. पिछले पांच वर्षो में आधार फाउंडेशन द्वारा कला, क्रीडा, शैक्षणिक व सामाजिक क्षेत्रों में अभिनव कार्य किए गए. इस साल भी मेलघाट के अतिदुर्गम क्षेत्रों में पहुंचकर आधार परिवार ने आदिवासियों को आवश्यक वस्तुओं का वितरण कर उनके साथ आनंद उत्सव मनाया. इस अवसर पर आधार फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप बाजड, अरविंद विंचूलकर, दीपक भेलकर, अतुल राउत, अशोक इंगले, अनिकेत खडेकर, अमर शाह, राजेश ढिगवार उपस्थित थे.














