व्यापारी सुभाष अग्रवाल के साथ मारपीट कर २० हजार रू. लूटे
चाकू से जानलेवा हमला

अकोला प्रतिनिधि/दि.१९ – उरल पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले हातरूण गांव के निवासी भाजपा के व्यापारी मोर्चा के प्रमुख व प्रसिध्द व्यापारी सुभाष अग्रवाल के साथ दो अज्ञात युवको ने जानलेवा हमला कर २० हजार रूपये लूटे
इस मामले की शिकायत उरल पुलिस स्टेशन मेें दिए जाने के बाद उनकी शिकायत सुबह लेंगे ऐसा कहते हुए पुलिस ने सुभाष अग्रवाल को लौटा दिया.यह घटना हातरूण गांव का साप्ताहिक बाजार के समय बुधवार को घटी. सुभाष अग्रवाल को मारपीट में चोंटे आयी है.उन पर अस्पताल में उपचार शुरू हैे. उरल पुलिस स्टेशन में शिकायतकर्ता सुभाष अग्रवाल की शिकायत नहीं लेने पर भाजपा के जिलाध्यक्ष तथा विधायक रणधीर सावरकर एवं विधायक गोवर्धन शर्मा ने आपत्ति जताते हुए इस घटना का निषेध किया है. पुलिस प्रशासन ने भेदभाव की नीति छोड़कर शिकायतकर्ता की शिकायत दर्ज करने की मांग विधायक सावरकर ने की. भाजपा पूरी तरह से व्यवसायी सुभाष अग्रवाल के साथ सजगता से खड़ी रहेगी, ऐसा विधायक सावरकर ने कहा.





