रेलवे स्टेशन फाटे के पास शव मिला
हत्या या आत्महत्या?

परतवाडा प्रतिनिधि/दि.१९ – अचलपु मार्ग पर स्थित रेलवे स्टेशन गेट के पास अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी मच गई. दो दिनों पहले जयस्तंभ से बस स्टॉफ मार्ग पर अनुज स्टील के पास भी अज्ञात का शव पाया गया था. मिली जानकारी के अनुसार अचलपुर पुलिस स्टेशन की हद में आने वाले परतवाडा से अचलपुर मार्ग के रेलवे स्टेशन गेट के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव क्षतविक्षत अवस्था में पाया गया. मृत व्यक्ति के शरीर पर काले रंग का जिन्स पैंट, घटनास्थल पर पीला, सफेद, हल्का नीला हरा रंग का चौकोनी शर्ट, काले रंग की चप्पल, लाल रंग का मफलर पाया गया. शव कमर तक सडी गली अवस्था में होने से चेहरे की पहचान नहीं हो पायी. शव को लेकर अचलपुर पुलिस ने जांच अभियान आरंभ किया है. रेलवे स्टेशन गेट के पास मृतावस्था में मिले व्यक्ति की हत्या हुई है या आत्महत्या यह पुलिस को पता लगाना है. मामले की जांच थानेदार सेवानंद वानखडे के मार्गदर्शन में की जा रही है.





