कुरियर से मंगायी पिस्तौल और गोलिया
पुलिस ने किया एक को गिरफ्तार

-
२ पिस्तौल व मैग्जीन भी जप्त
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२२ – बुलडाणा जिला अंतर्गत साखरखेडा गांव के बसस्थानक पर कुरियर के जरिये आये पार्सल को स्वीकार करते समय अकोला एटीएस के पथक ने गोपाल रामसिंग शिराले नामक व्यक्ति को साखरखेडा पुलिस की सहायता से पूछताछ हेतु हिरासत में लिया और उसके द्वारा मंगाये गये बॉक्स की जांच पडताल की गई. जिसमें से दो पिस्तौल व मैग्जीन सहित तीन गोलिया भीे बरामद की गई. पार्सल से निकले इस खतरनाक सामान की वजह से समूचे क्षेत्र में जबर्दस्त हडकंप व्याप्त हो गया है. साथ ही अकोला एटीएस ने गोपाल शिराले को हिरासत में लेते हुए उसकी अपराधिक पाश्र्वभुमि को खंगालना शुरू किया है.





