बंद घर से 15 हजार का माल उडाया
दत्तापुर थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२४- दत्तापुर पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले धामणगांव रेलवे के आशिष कॉलोनी में रहने वाले देवादास हेमने तथा हेमंत भुजाडे के बंद घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाकर कुल 15 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार आशिष कॉलोनी में रहने वाले देवादास हेमने अपने परिवार के साथ बाहरगांव गए थे. इस समय अज्ञात चोर ने घर के दरवाजे की कुंडी को तोडकर भीतर प्रवेश कर अलमारी में रखी 3 ग्राम सोने की अंगुठी मूल्य 10 हजार रुपए व उनके पडोस में रहने वाले हेमंज भुुजाडे के घर का दरवाजा तोडकर भीतर प्रवेश कर अलमारी में रखे 5 हजार रुपए की नगद सहीत कुल 15 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया.दत्तापुर पुलिस ने देवादास हेमने की शिकायत पर धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज किया है.





