आंदोलनकारियों पर अपराध दर्ज
कोविड नियमों के उल्लंघन का मामला

अमरावती प्रतिनिधि/दि.27 – शहर के भीमटेकडी के पास रोड पर 26 नवंबर को बसपा की ओर से आंदोलन किया गया था. इस आंदोलन के दौरान कोविड नियमों की पूरी तरह से धज्जियां उडाई गई थी. जिसके बाद फे्रजरपुरा पुलिस ने कोविड नियमों का उल्लंघन करने के मामले में बसपा के सुदाम बोरकर, चेतन पवार, राहुल सोमकुंवार, किरण शहारे, जयदेव पाटिल, रामदास कुरवाडे, उमेश मेश्राम, देवेंद्र काबंले, चंद्रमणी डोंगरे, प्रवीण गाढवे, नासिर भाई सहित 50 से 60 कार्यकर्ताओं के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया.





