नागपुर-मुंबई महामार्ग के मेहकर के पास ट्रैवल्स में लगी आग

चालक की सतर्कता से 35 यात्रियों की बची जान

बुलढाणा प्रतिनिधि/दि.1 – जिले के मेहकर के पास नागपुर-मुंबई महामार्ग पर सोमवार की मध्यरात्रि में नागपुर से पुणे जा रही ट्रैवल्स बस में अचानक आग लग गई. चालक ने सतर्कता दिखाते हुए बस को सडक किनारे खडा कर सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला. जिससे 35 यात्रियों की जान बालबाल बच गई.
मिली जानकारी के उनसार नागपुर से पुणे की दिशा में वीआरएल कंपनी की ट्रेैवल्स बस नंबर एमएच 09/ईएम-2820 में जा रही थी इस बीच ट्रैवल्स बस में मेहकर के पास अचानक गाडी के गेअर में नहीं गिरने की बात चालक इकबाल खान पठान के ध्यान में आयी. इसके बाद चालक इकबाल खान पठान ने ट्रैवल्स बस को सडक किनारे खडा कर दिया और तुरंत बस में जाकर सभी यात्रियों को जगाकर बाहर निकाल लिया. इसके बाद बस के इंजन ने आग पकड ली और बस धू-धू कर जल उठी. चालक की सतर्कता से 35 यात्रियों की जान बच गई.

Back to top button