कुष्ठरोग व क्षयरोग संबंध में जनजागृति के लिए अभियान प्रारंभ
नागरिक स्वास्थ्य पथक को सहयोग करे

-
जिलाधिकारी शैलेश नवाल के कथन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.३ – कुष्ठ रोग व क्षयरोग संबंध में जनजागृति, मरीजों की खोज व उपचार के लिए संयुक्त रूप से कुष्ठ रोग व क्षय रोग के मरीज का खोज अभियान प्रारंभ हुआ. जिले में यह अभियान १६ दिसंबर तक चलाया जायेगा. साढ़े चार लाख से अधिक घर भेंट दी जायेगी.
समाज के कुष्ठरोग व क्षयरोग के मरीज की जल्द से जल्द खोज करके उन्हें तत्काल उपचार देने के लिए इस संयुक्त अभियान में स्वास्थ्य पथको की ओर से घर-घर जाकर परिवार के सदस्यों की जांच की जायेगी. नागरिक पथको को आवश्यक हो वह पूरी जानकारी देकर सहयोग करे, ऐसा आवाहन जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने किया है.
जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमोल येडगे के हाथों अभियान का शुभारंभ जिले में हुआ. समाज के निदान न हुए कुष्ठरोगी व क्षयरोगी की जल्द से जल्द खोज कर तत्काल उपचार करणे,संक्रमण की श्रृंखला को खंडित करने, जनजागृति करने यह अभियान का उद्देश्य है. इस अभियान में घर-घर जाकर २२ लाख ६२ हजार ७ नागरिको तक पहुंचने का उद्देश्य रखा गया है. इसके लिए एक महिला व एक पुरूष कर्मचारी १ हजार ५५१ पथको की नियुक्ति की गई है. इन पथको का पर्यवेक्षण ३१० पर्यवेक्षक करेंगे. इस अभियान का प्रभावी रूप से अमल करे.ऐसा निर्देश येडगे ने दिया.
इस समय आरोग्य उपसंचालक एम.एस. फारूखी, जिला शल्यचिकित्सक डॉ.श्यामसुंदर निकम, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिलीप रणमले,डॉ.के.एस.वासनिक, डॉ.दिलीप निकोसे, डॉ. रेवती साबले, डॉ. दीपक च:हाटे, विनोद प्रधान, दीपक गडलिंग आदि उपस्थित थे.





