अमरावतीमुख्य समाचार

ट्रक ने मारी कार को टक्कर, कार डिवाईडर से जा टकरायी

हादसे में कोई जनहानि नहीं

अमरावती प्रतिनिधि/दि.६ – परतवाडा के निकट अंजनगांव मार्ग स्थित बी. एस. पाटिल महाविद्यालय के पास रविवार की शाम 5 बजे परतवाडा निवासी जयसिंघानी परिवार की कार को अचानक एक ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसके बाद यह कार रोड डिवाईडर से जा भिडी. इस हादसे में कार का तो काफी नुकसान हुआ है, किंतु सौभाग्य से कार में सवार यात्रियों को किसी तरह की कोई चोट नहीं आयी है.

Back to top button