पीडीएमसी प्रभाग क्रमांक-दो में कांक्रीट रास्ते का भूमिपूजन
पार्षद सुरेखा लुंगारे द्वारा करवाई गई निधि उपलब्ध

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२३ – पीडीएमसी प्रभाग क्रमांक-२ अंतर्गत आने वाले सार्थक लेआउट में कांक्रीट रास्ते का भूमिपूजन किया गया. इस रास्ते के लिए भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश सचिव तथा पार्षद सुरेखा लुंगारे द्वारा निधि उपलब्ध करवायी गई थी.
जिसमें सार्थक लेआउट में मोहोड के निवासस्थान के सामने के रास्ते का विधिवत भूमिपूजन स्थानीय प्रतिष्ठित नागरिक मोहोड तथा प्रभाग की पार्षद सुरेखा लुंगारे के हस्ते किया गया. इस अवसर पर बालापुरे दादा, सुनीती बालापुरे, उज्जवल मेहता, विनोद चिखलकर, स्मिता चिखलकर, बारड साहब, सौ. देशमुख, अंजली मोहोड, डॉ. स्नेहल मोहोड, सुरेशराव मानकर, संध्या मानकर, विद्या देशमुख, वैशाली आरो व परिसर के नागरिक उपस्थित थे.





