यशोदानगर के जुआ अड्डे पर पुलिस का छापा
पांच जुआरियों से 15 हजार का माल जब्त

अमरावती/दि.1 – पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में आने वाले 10 थाना क्षेत्रों में अवैध व्यवसाय फलफूल रहे है. इन अवैध व्यवसायों पर अंकुश लगाने के लिए अपराध शाखा की टीम ने कार्रवाई करना शुरु किया है. यशोदानगर परिसर में चल रहे जुआ अड्डे पर छापामार कार्रवाई करते अपराध शाखा दल ने पांच जुआरियों को हिरासत में लेकर 15 हजार रुपए का माल जब्त किया.
मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा पुलिस को गुरुवार की दोपहर में गुप्त सूचना मिली थी कि यशोदानगर परिसर में भारत चौधरी, राजू कावले जुआ चला रहे है, लेकिन जब पुलिस ने कार्रवाई की तो वरली मटका पर आंकडे लगाए जाने के साथ ही 52 ताश पत्तों पर जुआ खेला जा रहा था. पुलिस ने आरोपी अब्दुल नईम अब्दुल कदीर, अजय गुप्ता, राजू नेहर, राजू वानखडे और जगतपाल बोबडे को गिरफ्तार कर नगदी सहित 15 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक केैलास पुुंडकर की टीम ने उक्त कार्रवाई की.