दर्यापुर में 19 को टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा
1 लाख 58 हजार के पुरस्कार बांटे जाएंगे

दर्यापुर प्रतिनिधि/दि.16 – शहर में अमरावती जिला टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन व्दारा पुरस्कृत परफेक्ट शिक्षा व क्रीडा मंडल बाभली की ओर से भव्य टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. स्पर्धा का उद्घाटन मंगलवार 19 जनवरी की दोपहर 12 बजे मान्यवरों की उपस्थिति में संपन्न होगा. मैच में 1 लाख 58 हजार के पुरस्कार विजेताओं को बांटे जाएंगे. मैच का आकर्षण उद्घाटन मैच के ज्येष्ठ खिलाडी, जो 45 वर्ष से अधिक आयु के खिलाडियों व्दारा खेला जाएगा. जिला टेनिस एसोसिएशन, सिव्हील लाइन क्रिकेट क्लब, डीसीसी क्रिकेट एसोसिएशन के मार्गदर्शन में यह क्रिकेट मैच संपन्न हो रहा है. संपर्क के लिए इरफान धानीवाले 9890096350, पंकज पतिंगे 9850334577, मोहम्मद आबीद 9527666543 व मो.इद्रीस इकबाल 9767675646 पर संपर्क करने का आह्वान किया गया है.





