प्रशासनिक अधिकारी की ऐसी भी सादगी
विभागीय आयुक्त केंद्रे सामान्य व्यक्ति की तरह पहुंचे सब्जी मंडी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१६ -अमूमन किसी भी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के साथ वाहन चालक, सुरक्षा रक्षक सहित पायलट व एस्कॉर्ट वाहनों का काफीला चलता है और कलेक्टर व कमिश्नर स्तर के अधिकारियों के काफी तामझाम रहते है. जिसके तहत उनके सरकारी बंगलों में हर तरह केे कामकाज हेतु नौकर व अर्दली नियुक्त होते है. ऐसे में उन्हें अपने हाथ से अपने लिये एक गिलास पानी लेने की भी जरूरत नहीं पडती. किंतु औरंगाबाद के संभागीय आयुक्त सुनील केंद्रे ने इससे बिल्कूल विपरित पेश किया. जब वे औरंगाबाद के हाट बाजार में बेहद किसी आम नागरिक की तरह अपनी पत्नी के साथ कंधे पर झोला लटकाये साग-सब्जी की खरीददारी करते दिखे और खरीददारी के बाद सब्जियों से भरा झोला अपने कंधे पर लादे जाते दिखाई दिये. इस समय आसपास मौजूद किसी भी व्यक्ति को शायद ही उन्हें देखकर यह ऐहसास हुआ होगा कि, अपने कंधे पर साग-सब्जियों का बोझ उठाया. यह व्यक्ति औरंगाबाद राजस्व विभाग का आयुक्त है. जिसके मातहत समूचे संभाग में आठ जिलों के जिलाधीश काम करते है.





