आईटीआई वर्कशॉप से मोबाइल चोरी

अमरावती/दि.23 – स्थानीय शासकीय आईटीआई के वर्कशॉप से दो छात्राओं का मोबाइल चोरी जाने की घटना कल शुक्रवार की सुबह 9 बजे के दौरान घटीत हुई. आईटीआई की छात्रा फिटर वर्कशॉप में प्रशिक्षण लेने के लिए गई थी. उस समय अपने पास का मोबाइल उसने टेबल पर रखा था. टेबल पर रखे हुए दोनों मोबाइल चोरी गए. इस मामले में गाडगे नगर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.





