न्यू गणेश कॉलोनी में प्रजासत्ताक दिन का आयोजन

मुख्याध्यापक सुभाष चतुर्भुज ने किया ध्वजारोहण

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६ – प्रभाग क्रमांक 17 रवि नगर स्थित गणेश कॉलोनी यहां पर प्रजासत्ताक दिन का आयोजन किया गया था. जिसमे गणेश कॉलोनी के प्रांगण में प्राध्यापक सुभाष चतुर्भुज के हस्ते ध्वजारोहण किया गया. सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का पूजन कर ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर प्रभाग की पार्षद सुनंदा खरड, पूर्व पार्षद शोभा पाटणे ने उपस्थितों को कोरोना संकट से बचाव किस प्रकार किया जाए इस पर मार्गदर्शन किया.
कार्यक्रम का आयोजन भूषण अरविंद पाटणे द्बारा किया गया था. इस समय कुलकर्णी साहब, पुरोहित साहब, रामदास गुजर, दिनकर काटोले, सुधाकर ठोसर, रक्ताताई, गतफणे ताई, आजनकरजी, पुसदकर ताई, प्रियंका पाटणे, गुजर काकू, काजे काकू, रुपेश शेटे, आकाश देशमुख, गणेश काजे, सौरभ उगवकार, निकेश झाडे, बंटी पंधारे, महेश पडसकर, जयेश पटोडे, विशाल देशमुख, आशीष सोमानी, अभिषेक रघुवंशी, संस्कार चव्हाण, रोहित जगताप, सौरभ पडसकर, रोशनी सदानी, परिक्षित गावंडे, आदेश देशमुख, भावेश करुले उपस्थित थे.

Back to top button