ट्रैक्टर रैली में गुरूसिंह सभा ने दी लंगर सेवा

अमरावती प्रतिनिधि/दि.27 – दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने हेतु गत रोज अमरावती शहर मे किसान ब्रिगेड द्वारा ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया था. जिसमें बुटी प्लॉट स्थित गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा की ओर से लंगर सेवा प्रदान की गई और ट्रैक्टर रैली में शामिल करीब 1 हजार से अधिक लोगो को लंगर सेवा का लाभ प्रदान किया गया.
इस अवसर पर राजेद्रसिंह सलुजा, अमरज्योतसिंह जग्गी, रविंद्रसिंह सलुजा, गुरूविंदरसिंह बेदी, दिलीपसिंह बग्गा, अरविंदरसिंह राजपुत, राजसिंह छाबडा, मनजीतसिंह व्होरा, अरविंदरसिंह ओबेरॉय, सिमरनसिंह उबोवेजा, अजींदरसिंह मोंगा व सतपालसिंह आदि ने सेवादारी की.





