कांडली ग्राप में मीना सावरकर वृशाली पाटिल बहुमतो से विजयी
भारी मतों से हासिल की जीत

परतवाडा प्रतिनिधि/दि.28 – समीपस्थ कांडली ग्राम पंचायत का प्रभाग क्रमांक 4 ओबीस महिलाओं के लिए आरक्षित था. इस प्रभाग से वृशाली पाटिल ने 417 वोट प्राप्त किए. जिसमें वे 151 वोटो से विजयी रही वहीं एससी महिला आरक्षित प्रभाग से मीना अजय सावरकर ने 405 वोट लेकर सफलता हासिल की. वृशाली पाटिल के पति रविंद्र पाटिल पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य रह चुके है.
उन्होंने अपने कार्यकाल में अनेकों विकास कार्य किए उसी प्रकार मीना सावरकर के पति अजय सावरकर भी सामाजिक कार्यकर्ता है वे हमेशा सामाजिक कार्यो में आगे रहते है. रविंद्र पाटिल व अजय सावरकर द्बारा किए गए कामों को देखकर प्रभाग वासियों ने दोनो ही परिवार की महिलाओं को विजयी बनाया है. जिसमें वृशाली पाटिल तथा मीना सावरकर ने सभी प्रभाग वासियों का आभार माना और विकास कार्य पुन: तेज गति से किए जाने का आश्वासन नागरिको को दिया.





