जिले में पल्स पोलीओ टीकाकरण 90 प्रतिशत

अमरावती प्रतिनिधि/दि.2 – जिले में रविवार को ग्रामीण क्षेत्र में 94 तथा नागरी क्षेत्र में 78 प्रतिशत टीकाकरण होने की जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई है.
जिले की 14 तहसील के गांवों में 1 लाख 27 हजार 16 तथा नागरी क्षेत्र में 28 हजार 956 इस तरह कुल 1 लाख 55 हजार 972 बालकों को पोलीओ की खुराक पिलाई गई. अचलपुर तहसील में 11,957, अमरावती 9,376, अंजनगांव सुर्जी 6,090, भातकुली 6,744, चांदूर रेलवे 3,980, चांदूर बाजार 11,951, चिखलदरा 10,333, दर्यापुर 8,080, धामणगांव रेलवे 6,643, धारणी 18,227, मोर्शी 8,467, नांदगांव खंडेश्वर 7,668, तिवसा 6,696 तथा वरुड तहसील में 10,505 इस तरह कुल 1 लाख 27 हजार 16 बालकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निहाय गांवों में टीकाकरण किया गया. नागरी क्षेत्र में 28 हजार 996 बालकों का े पालीओ के टीके लगाए गए.





