कोरोना टीकाकरण में सामने आयी धांदली
जिलाशल्य चिकित्सक ने दिए जांच के आदेश

अमरावती/दि.६– जिले के एक निजी चिकित्सक ने अपने परिजानों को कोरोना का टीका लगवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. भंसाली सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के डॉ. भंसाली ने उनके परिजनों और दोस्तों का नाम टीकाकरण की सूची में दिया. इसके बाद १९ लोगों को टीका भी लगवाया गया. जब इस बारे में जिला शल्यचिकित्सक को जानकारी मिली तो उन्होंने जांच के आदेश दिए है.
यहां बता दें कि बीते अनेक महीनों के लंबे इंतजार के बाद प्रत्यक्ष कोरोना टीकाकरण की शुरूआत हो चुकी है. कोरोना टीकाकरण के ेपहले चरण में केवल फ्रंटलाईन कर्मचारियों को मुफ्त टीका लगवाने के निर्देश दिए गए है. बावजूद इसके अचलपुर के चिकित्सक ने अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों को टीका लगावाकर देने का काम किया है. इस मामले की जांच करने के निर्देश जिला शल्यचिकित्सक ने दे दिए है.





