पुलिस आयुक्तालय में शुरू हुआ कोविड टीकाकरण

रोजाना तीन-तीन सौ फ्रंटलाईन वर्कर्स पुलिसवालों को दी जा रही वैक्सीन

  • सात दिनोें में कुल 1937 पुलिसवालों को लगाया जायेगा टीका

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८मनपा के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पुलिस आयुक्तालय विभाग अंतर्गत कार्यरत 1937 पुलिस अधिकारियोें व कर्मचारियों को कोविड टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में कोविड वैक्सीन लगाये जाने का काम शुरू किया गया है. इसके तहत स्थानीय वसंत हॉल में टीकाकरण केंद्र शुरू करते हुए आगामी सात दिनोें तक रोजाना तीन-तीन सौ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जायेगा.
सोमवार 8 फरवरी से वसंत हॉल में पुलिस कर्मियोें हेतु शुरू हुए टीकाकरण अभियान का शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह द्वारा मुआयना किया गया. साथ ही उन्होंने कोविड वैक्सीन लगाने हेतु उपस्थित हुए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की हौसलाअफजाई भी की. साथ ही उन्होंने शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत कार्यरत सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से भी आवाहन किया कि, वे प्राधान्य सुची में उन्हें आवंटित क्रमांक और तारीख अनुसार टीकाकरण केंद्र पर उपस्थित रहकर कोविड वैक्सीन का टीका लगाये.

Back to top button