गणोरी ग्राम पंचायत में मनाई शिवजयंती
शासन द्बारा दिए गए निर्देशो का किया पालन

भातकुली प्रतिनिधि/दि.१९ – तहसील अंतर्गत आने वाली गणोरी ग्रामपंचायत में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती शासन द्बारा दिए गए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मनाई गई. सभी उपस्थितों ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा था. ग्राम पंचायत के नवर्निवाचित सरपंच अजय देशमुख के हस्ते छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पूजन कर माल्यार्पण किया गया.
पश्चात उपसरपंचा शमीमबानो अ. अजीज, ग्राप सदस्या प्रतीक्षा अमोल भारसाकले, सुनीता म. देशमुख, सुधीर चव्हाण, अनिकेत गणोरकर, आशीष गेडाम, संगीता खंडारे, उषा अवघड ने भी छत्रपति शिवाजी महाराज का पूजन कर पुष्प अर्पण किए. इस समय ग्राम पंचायत कर्मचारी उमाकांत घोरमोडे, रविंद्र टेकाडे उपस्थित थे.





