नकारात्मक भुमिकावाले फडणवीस मुझ पर बयानबाजी कर रहे हैं – पटोले

मुुंबई/दि.20- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के बयान पर पलटवार किया. पटोले ने कहा कि सत्तापक्ष का नेता ना हुआ तो क्या, विपक्ष का नेता तो हुआ. इस तरह की नकारात्मक भुमिकावाले फडणवीस मुझ पर बयानबाजी कर रहे हैं. गौरतलब है कि फडणवीस ने कहा था कि चर्चा में बने रहने के लिए पटोले अमिताभ बच्चन व अक्षय कुमार जैसे बडे अभिनेताओें के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं. बच्चन-अक्षय कुमार की फिल्मों की शूटिंग रोकने का पटोले का दावा केवल पब्लिसिटी स्टंट है. कांग्रेस नेता ने कहा कि मैने जनता की भावना सामने रखी है. पेट्रोल-डीजल में कीमतोें में बढोत्तरी से जनता परेशान है. इसमें भाजपा नेताओं को क्योें इतनी मिर्ची लग रही है.

Back to top button