गोलीबारी मामले में आबिद के पास से देशी कट्टा जब्त

गाडगेनगर पुलिस की कार्रवाई

  • मामला जमील कालोनी में हुई फायरिंग का

  • फरार दो आरोपियों की सरगर्मी से तलाश

अमरावती/दि.22 – पुराने विवाद के चलते स्थानीय जमील कालोनी के पास फिरोज खान उर्फ लच्छू पर हुई गोलीबारी के मामले में गाडगेनगर पुलिस ने इससे पहले गिरफ्तार किये तीन आरोपियों में से मोहम्मद आबीद के पास से देशी कट्टा जब्त किया है. इस आरोपी ने घटनास्थल के समीप शराब के गोदाम के पास बंद घर के पास के गटर में यह देशी कट्टा छिपाकर रखा था. पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल किया गया देशी कट्टा और घटनास्थल पर मिले कारतूस जांच के लिए नागपुर प्रयोगशाला भेजने का निर्णय लिया है. गिरफ्तार तीनोें आरोपी 27 फरवरी तक पुलिस हिरासत में है. वहीं फरार दो आरोपियों को पुलिस तलाश रही है.

Back to top button