गणोरी ग्राप में मनाई संत गाडगेबाबा जयंती
कर्मयोगी गाडगे महाराज का किया अभिवादन

भातकुली/प्रतिनिधि दि.२३ – तहसील अंतर्गत आने वाली गणोरी ग्राम पंचायत में कर्मयोगी संत गाडगे महाराज की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर संत गाडगे महाराज की प्रतिमा का पूजन कर उनका अभिवादन किया गया और उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया.
इस समय ग्राप सरपंच अजय देशमुख, उपसरपंचा शमीमबानो अब्दुल अजीज, सुनीता देशमुख, सुधीर चव्हाण, अनिकेत गणोरकर, आशीष गेडाम, संगीता खंडारे, उषा अवघड, राष्ट्रवादी युवक कांगे्रस तहसील अध्यक्ष अमोल भारसाकले, आंगनवाडी सेविका राजकन्या पवार, मंदा राउत, कोतवाल निलेश भातजोडे आदि उपस्थित थे.





