579 चालकों पर कार्रवाई, 93 हजार का जुर्माना वसूला

अमरावती/ प्रतिनिधि दि.4 – शहर में लॉकडाउन रहते हुए भी लोग शहर में अकारन घुमते नजर आते है, ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ रोज दंडात्मक कार्रवाई शुरु है. अपराध भी दर्ज किये जा रहे है. कल बुधवार को ऐसे 579 वाहन चालकों से 93 हजार 200 रुपयों का जुर्माना वसूला गया है.
मास्क न लगाना, एक जगह जमा होना तथा संचारबंदी का उल्लंघन करने के मामले में 31 लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 188 के तहत अपराध दर्ज किया गया. लॉकडाउन पर कडा अमल करने के निर्देश थानेदारों को पुलिस आयुक्त आरती सिंह ने दिये है. लोगों ने कोरोना नियमों का पालन करना और स्वयं को सुरक्षित करना, अपने परिवार को संभालने का आह्वान उन्होंने किया है.





