नागरिकों व विद्यार्थियों के लिए स्वास्थ्य विषयक कार्यशाला
नरसम्मा महाविद्यालय व स्वास्थ्य भारती का आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – वसंत ऋतु से वातावरण में बदलाव होने लगता है और यहां से ग्रीष्मकाल की शुरुआत होती है. बदले मौसम के चलते शरीर पर भी इसका परिणाम होता है. कोरोना का संक्रमण अब भी जारी है. जिसमें विद्यार्थियों व नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर उन्हें मार्गदर्शन करने के उद्देश्य से नरसम्मा महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग तथा स्वास्थ्य भारती के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया था.
कार्यशाला की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश चंदनपाट ने की थी. 6 मार्च को आयोजित इस ऑनलाइन कार्यशाला में सभी आयुगुट के नागरिक व विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया. निरामय स्वास्थ्य विषयक कार्यशाला के पहले सत्र में डॉ. भार्गव टप्पे ने मार्गदर्शन किया व सभी स्वास्थ्य संबंधी विषयों की विस्तृत जानकारी दी.





