‘उन’ 346 कॉलेजों को सख्त ताकीद
10-10 हजार रूपयों के दंड की चेतावनी

अमरावती/दि.10 – विगत दो वर्षों से पदवीदान समारोह आयोजीत करने में टालमटोल करनेवाले 346 महाविद्यालयों को संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा सख्त ताकीद देनेवाला पत्र भेजा गया है और आगामी 37 वां पदवी समारोह आयोजीत नहीं करने पर प्रति माह 10 हजार रूपये का दंड लगाये जाने की चेतावनी भी दी गई है.
इस संदर्भ में महाराष्ट्र सार्वजनिक विद्यापीठ अधिनियम 2016 के अंतर्गत मान्यताप्राप्त महाविद्यालयों को पदवी वितरण समारोह आयोजीत करना बेहद अनिवार्य है. किंतु वर्ष 2018-19 में 164 महाविद्यालयों ने 35 वें पदवी वितरण समारोह तथा वर्ष 2019-20 में 172 महाविद्यालयोें ने 36 वें पदवी वितरण समारोह का आयोजन नहीं किया था. इन 346 महाविद्यालयोें को विद्यापीठ द्वारा मंगलवार को कार्रवाई की चेतावनी का पत्र भेजा गया है. इस संदर्भ में विगत सप्ताह परीक्षा मंडल की ऑनलाईन बैठक ली गयी. जिसमें पदवी वितरण समारोह का आयोजन नहीं करनेवाले महाविद्यालयों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्णय लिया गया. साथ ही संबंधित महाविद्यालयों के प्राचार्यों व संस्थाध्यक्षों को पत्र भेजते हुए उन्हेें 37 वां पदवी वितरण समारोह आयोजीत नहीं करने पर 10-10 हजार रूपये का दंड लगाये जाने की चेतावनी भी दी.
परीक्षा मंडल को हैं दंडात्मक अधिकार
पदवी वितरण समारोह का आयोजन नहीं करनेवाले महाविद्यालयों पर नियमानुसार विद्यापीठ का परीक्षा मंडल कार्रवाई कर सकता है. किंतु यह कार्रवाई करते समय दोष, त्रुटी व कमी आदि बातोें पर विचार किया जाना बेहद जरूरी है. ऐसे में अब 37 वां पदवी वितरण समारोह आयोजीत नहीं करने पर प्रति महाविद्यालय 10 हजार रूपये का दंड लगाये जाने का निर्णय परीक्षा मंडल द्वारा लिया गया है.
- परीक्षा मंडल के निर्णयानुसार 37 वां पदवी वितरण समारोह आयोजीत नहीं करनेवाले महाविद्यालय पर 10 हजार रूपये का दंड लगाने का निर्णय लिया गया. जिसके चलते जारी शैक्षणिक सत्र में विद्यापीठ प्रशासन द्वारा ऐसे महाविद्यालयोें पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी.
– डॉ. हेमंत देशमुख
संचालक, परीक्षा व मूल्यांकन मंडल,
संगाबा अमरावती विवि