पाठंतर नियोजन पर ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन

प्रा. संदीप मांदले ने किया मार्गदर्शन

अमरावती/दि.20 – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ आजीवन अध्ययन व विस्तार विभाग पदव्युत्तर पदवीका योग थैरेपी अभ्यासक्रम के विद्यार्थियों के लिए विभाग संचालक डॉ. श्रीकांत पाटील के मार्गदर्शन में पाठंतर नियोजन का महत्व विषय पर कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन पद्धती से किया गया था. जिसमें पाठंतर नियोजन के महत्व इस विषय पर तज्ञ मार्गदर्शक प्रा. संदीप पुरुषोत्तम मांदले ने मार्गदर्शन किया.
झूम मीटिंग के माध्यम से प्रा. मांदले ने इस विषय पर सविस्तार जानकारी देते हुए कहा कि पाठंतर नियोजन यह प्रत्येक शिक्षकों का पाया है. पाठंतर नियोजन के सिवाय अध्ययन, अध्यापन प्रक्रिया पूर्ण नहीं की जा सकती. पाठंतर नियोजन प्रत्येक शिक्षकों के लिए मार्गदर्शक है और यह शिक्षकों के लिए पहली सीढी है. कार्यक्रम का आयोजन कोरोना की पार्श्वभूमि पर ऑनलाइन पद्धती से लिया गया था. जिसमें अतिथियों का परिचय समन्वयक प्रा. शुभांगी रवाले ने किया तथा आभार प्रा. स्वप्नील निखार ने माना. इस समय स्वप्नील मोरे, प्रा. अश्विनी टाले सहित बडी संख्या में विद्यार्थियों ने सहभाग लिया.

Back to top button