आज अकोला में 247 पॉजीटिव मरीज मिले
1788 लोगों की रिपोर्ट निगेटीव

अकोला/प्रतिनिधि दि.२० – अकोला शहर सहित जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार-चढाव देखने को मिल रहा है. आज शनिवार को 247 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. इनमें 84 महिला और 163 पुरूषों का समावेश है. इनमें मुर्तिजापूर के 29, गोरेगांव के 16, राजदा व पारस कालोनी के 10-10, बार्शिटाकली-खारबली में 9-9, बालापुर-वागरगांव में 8-8, पातूर व सेंट्रल जेल में 6-6, सायखेड में 5, खरपी, मलकापुर, किनखेड पूर्णा में 4-4, मारोती नगर में 3, सुधीर कालोनी, गौरक्षण रोड, रणपिसे नगर, वृंदावन नगर, कौलखेड, तेल्हारा, गोपालखेड, जठारपेठ, भौरद, पिंजर, वानखडे नगर, शिवणी, मोठी उमरी, निंभी मालोकार, जुने शहर, खदान, सांगवी बाजार, कान्हेरीसरप, हाता, पैलपाडा, डाबकी रोड व सिंधी कैम्प में 2-2, पींपलखुटा, मुकुंद नगर, न्यू तापडीया नगर, अयोध्यानगर, कोठारी वाटिका, सहित अन्य इलाकों में 1-1 मरीज पाया गया है.





