98 लोगों ने लगवाया कोरोना टीका
कैंसर अस्पताल में किया गया था आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – स्थानीय कैंसर अस्पताल में अमरावती जिला माहेश्वरी संगठन की ओर से कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 98 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया. इस अवसर पर अमरावती जिला माहेश्वरी संगठन के अध्यक्ष सुर्यप्रकाश मालानी, प्रमोद राठी, कमलकिशोर मालानी, बिहारीलाल बूब, अमित मंत्री, दिपक झंवर, रोशन सादानी, सिताराम राठी, लकिश पनपालिया, प्रमोद राठी, एड.आकाश मोहता मौजूद थे.





