मासिक वरुड विशेष प्रथम अंक का प्रकाशन
मुख्याधिकारी रविंद्र पाटिल ने किया विमोचन

वरुड/दि.25 – विदर्भ के कैलिर्फोनिया के नाम से विख्यात वरुड विशेष प्रथम अंक का प्रकाशन मुख्याधिकारी रविंद्र पाटिल के हस्ते किया गया. इस समय भाजपा गट नेता नरेंद्र बेलसरे, नंप उपाध्यक्ष देवेंद्र बोडखे, हरिश कानुगो, पार्षद अर्चना आजनकर, मासिक वरुड विशेष अंक की संपादिका निलम सावरकर, नाभिक महिला संगठना की पूनम बाभूलकर, पत्रकार स्वप्नील आजनकर, प्रवीण सावरकर, मासिक वरुड विशेष अंक के संपादक निखिल बावणे, किसान आघाडी के नंदकिशोर आजनकर, नितिन सिनकर, संदीप काशीकर, रोशन मालपे, स्कूल ऑफ स्कालर्स के प्रशासकीय अधिकारी कुणाल बोके उपस्थित थे.





