आरएफओ दीपाली चव्हाण आत्महत्या मामले में डीएफओ विनोद शिवकुमार निलंबित
सीसीएफ प्रवीण चव्हाण को सौंपा गया क्षेत्र का जिम्मा

अमरावती/दि.२६ – हरिसाल परिक्षेत्र में आनेवाले सिपना वन्यजीव विभाग की आरएफओ दीपाली चव्हाण ने गुरुवार की रात अपने सरकारी आवास में खुद पर सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थीं. इस घटना के बाद मंत्रालय प्रबंधन की ओर से तुरंत गतिविधियों को अंजाम दिया गया.
मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की देर शाम में जारी किए गए आदेशों के बाद आरएफओ दीपाली चव्हाण ने जिस डीएफओ की मानसिक प्रताडनाओं सेे तंग आकर आत्महत्या का आत्मघाती कदम उठाया था. उस डीएफओ विनोद शिवकुमार को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा मेलघाट व्याघ्र क्षेत्र संचालक रेड्डी का नागपुर में तबादला कर दिया गया है. वहीं क्षेत्र के संचालक का प्रभार अमरावती वन विभाग के सीसीएफ प्रवीण चव्हाण को सौंप दिया गया है.





