शेगांव-रहाटगांव परिसर में कोविड टीकाकरण केंद्र शुरु करें
नगरसेवक वानखडे की मनपा आयुक्त से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – प्रभाग क्र. 1 अंतर्गत शेगांव-रहाटगांव व कॉलोनी परिसर काफी बड़ा होने के कारण इस प्रभाग के नागरिकों के लिये कोविड टीकाकरण केंद्र बनाये जाने की मांग नगरसेवक विजय वानखडे व्दारा मनपा आयुक्त से की गई है.
कोविड टीकाकरण केंद्र होने से परिसर के नागरिकों को काफी सुविधा होगी. इसके लिये परिसर में केंद्र देने की मांग आयुक्त से की गई है.





