बाजार समिति किसानों के हित में कार्य करें
पणन मंत्री बालासाहेब पाटील का आवाहन

अमरावती/दि.9 – बाजार समिति किसानों के हित में कार्य करें और किसानों को सक्षम बनाने हेतु नये-नये मार्ग उन्हें उपलब्ध करवाये, ऐसा आवाहन राज्य के पणन मंत्री बालासाहेब पाटील ने किया. वे पणन संचालनालय के नये कार्यालय को भेंट देने के दरम्यान कामकाज की समिक्षा करते समय बोल रहे थे. इस समय पणन संचालक सतिश सोनी, सहकार आयुक्त अनिल कवडे, शेखर गायकवाड, राज्य कृषि पणन महामंडल के कार्यकारी संचालक सुनिल पवार, पणन संचालनालय के सहसंचालक शशिकांत घोरपडे, विनायक कोपरे, संदिप देशमुख, उपसंचालक नितीन काले, शुभांगी जोशी, ज्योति शंखपाल, अभ्यास गट के सदस्य सचिव अविनाश देशमुख उपस्थित थे.
इस अवसर पर बाजार समिति की आय बढाने के लिए कानून निर्णय के संदर्भ में पुस्तिका पणन मंत्री बालासाहेब पाटील को दी गई. पणन मंत्री पाटील ने आगे कहा कि, पणन संचालनालय ने शासन को कुछ प्रस्ताव पेश किये है. यह प्रस्ताव किसानों के हित में है. बाजार समिति ने सक्षमीकरण की दृष्टि से तैयार किये गये प्रस्ताव को मान्यता के लिए भिजवाये है. राज्यस्तर पर उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी, ऐसा आश्वासन बालासाहेब पाटील ने दिया. पणन मंत्री बालासाहेब पाटील ने कहा कि, किसानों की फसल बाजार समिति में बिक्री के लिए आती है. जिसमें समिति किसानों की फसल का उचित वजन करें व समय पर रक्कम दें और किसानों के हित के लिए कार्य करें, ऐसा आवाहन उन्होंने बाजार समिति से किया है.