खापरखेडा, शिरपुर व धारणी में शराब अड्डों पर छापे
59 हजार का माल जब्त, 5 शराब विक्रेता नामजद

अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – कोरोना संक्रमण के चलते जिले में लॉकडाउन घोषित रहते हुए भी बडे पैमाने पर शराब की अवैध रुप से बिक्री हो रही है. इसी कारण धारणी पुलिस के डीबी स्क्वाड ने अपने थाना क्षेत्र के तहत कल खापरखेडा, शिरपुर व धारणी शहर में कुल 4 जगह छापे मारकर 59 हजार 228 रुपए की शराब जब्त की है. इस कार्रवाई में पुलिस ने विदेशी शराब की 331 बोतले जिसकी कीमत 46 हजार 340 रुपए है, देशी शराब की 249 बोतले जिसकी कीमत 12 हजार 948 रुपए है. इस तरह कुल 59 हजार 288 का माल जब्त कर 5 आरोपियों के खिलाफ शराब बंदी कानून के तहत अपराध दर्ज किये है. यह कार्रवाई जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक हरि बालाजी एन. अपर पुलिस अधिक्षक, धारणी एसडीपीओ, धारणी के थानेदार विलास कुलकर्णी आदि के मार्गदर्शन में धारणी थाने के पीएसआई मंगेश भोयर व नायब पुलिस सिपाही प्रकाश गिरडकर, सचिन होले, जगत तेलगोटे, राम सोलंकी, मोहित आकाशे आदि ने की.





