लॉकडाउन कोरोना महामारी का इलाज नहीं
डॉ. रामदेव सिकची ने सुझाए उपाय

अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – कोरोना महामारी के संदर्भ में सिनीयर फिजीशियन डॉ. रामदेव सिकची ने कुछ उपाय सुझाए. जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना 11 तरह का है. यह उसकी दूसरी लहर है इसका इलाज लॉकडाउन नहीं है बल्कि जनजागृति है. चेहरे पर मास्क लगाना, नियमित रुप से बार-बार हाथ धोना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आवश्यक है.
डॉ. सिकची ने कहा कि कोरोना का इलाज लॉकडाउन नहीं है. लॉकडाउन के चलते मजदूरी करने वालो की मुश्किलें बढी है लॉकडाउन रहेगा तो चोरियां भी बढेगी. टीकाकरण करवाना भी जरुरी है. वालियंटर घर-घर पहुंचकर टीकाकरण की जनजागृति करें, वैक्सीन का पहला डोज लेने के पश्चात दूसरा डोज 45 दिन के बाद ले आदि उपचार डॉ. रामदेव सिकची ने प्रेस विज्ञप्ती द्बारा सुझाए है.





