119 लोगों ने किया रक्तदान
डॉ.बाबासाहब आंबेडकर जयंती पर आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि. 14 – भारतीय संविधान के शिल्पी भारतरत्न डॉ.बाबासाहब आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में शहर कांग्रेस कमिटी की ओर से मानवता का संदेश देते हुए रक्तदान ही श्रेष्ठदान व जीवनदान है. इसी संदेश पर अमल करते हुए शहर कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष बबलू शेखावत व पूर्व महापौर विलास इंगोले के नेतृत्व में शहर कांग्रेस कमिटी के मुख्य कार्यालय में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
रक्तदान शिविर की शुरुआत में जिले के पालकमंत्री यशोमती ठाकुर, विधायक सुलभा खोडके व अन्य मान्यवरों की मौजूदगी में डॉ.बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन कर उनको अभिवादन किया गया. उसके बाद रक्तदान शिविर की शुरुआत की गई. सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक रक्तदान शिविर लिया गया. शिविर में 119 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर में पीडीएमसी की डॉक्टर रुचि सारडा, सचिन काकडे, साहबराव अलाहाबादे, हरिश झाडे, पुरुषोत्तम पवार सहित रक्तदान समिति के महेंद्र भुतडा, अजय दातेराव, श्याम शर्मा, राकेश ठाकुर, सिमेश राव, संदीप खेडकर ने सहभाग लिया. इस दौरान पीडीएमसी की ब्लड बैंक टीम ने रक्त संकलन का कार्य किया. इस अवसर पर संजय वाघ, राजु भेले, पार्षद शोभा शिंदे, सलीम बेग, प्रशांत महल्ले, प्रशांत डवरे, फिरोज खान, राजा बांगडे, निलेश गुहे, अब्दुल रफीक, सागर देशमुख, योगेश बुंदिले, सागर कलाणे, राजेश चव्हाण, प्रकाश नांदुरकर, खोजेयामा खुर्रम, अमोल इंगले, पंकज मेश्रमा, आकाश तायडे, भास्कर रिठे, दुबे ठेकेदार, अज्जू ठेकेदार, शम्स परवेज, हमीद शद्दा, बबलू वाडेकर, प्रभाकर वालसे, एड.पी.एस.खडसे, अरुण रौराले, प्रभाकर शिंदे, राजेश हिवराले, गुड्डू हमीद, असलम सलाट, ऋषिराज मेटकर, रफिकभाई चिकुवाले, अंकुश पाटिल, अतुल कालबांडे, नसीम खान, तन्मय मोहोड, संकेत बोके, संकेत साहू, पवन गावंडे, अमोल इंगले, निखिल वाल्मीक, राहुल चव्हाण, अमर संगले, कुणाल गोहार, शुभम इसल, करण काले, सागर सिसोदिया, अनिकेत साहुरकर, राहुल विजयकर, गौरव आखरे,भुषण गोरले, मनोज फांजे, रवि पाटिल मौजूद थे.





