सरकारी निधि का दुरुपयोग करने वाले अधिकारियों पर कारवाई करें
जिलाधिकारी को दिया गया निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – छत्रपति संगठन के कपिल पडघान ने सरकारी निधि का दुरुपयोग करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को निवेदन दिया.
निवेदन में बताया गया कि, अंजनसिंगी ग्रामपंचायत कार्यक्षेत्र में जनसुविधा योजना द्बारा मंजूर 8 लाख रुपय की निधि से ग्रामपंचायत से स्मशानभूमि तक कांक्रीटीकरण मार्ग हेतू ई टेंडर निकाला गया था. मार्ग का इस्टीमेट कर नहीं किया गया और रास्ता बनाते समय खुदाई कार्य नहीं किया गया. इतनाही नहीं तो गिट्टी बोल्डर भी उपयोग में नहीं लाया गया. जिसके चलते मार्ग का निर्माणकार्य घटीया किस्म का होने से 4 से 5 महिने में भी पूरा मार्ग उखड गया. इसमें शासकीय निधि का पूरी तरह से दुरुपयोग किया गया है. लिहाजा सरकार ने निधि का दुरुपयोग करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाये. अन्यथा 1 मई को तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है.





