जिलें की चारों नगर पंचायतों के चुनाव टले
तिवसा, धारणी, भातकुली व नांदगांव खंडे.

-
प्रशासकों का बढा कार्यकाल, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
-
कोविड संक्रमण के मद्देनजर लिया गया चुनाव टालने का फैसला
अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – अमरावती जिले में तिवसा, धारणी, भातकुली व नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायतों का कार्यकाल इससे पहले ही खत्म हो चुका है और फिलहाल जारी कोविड संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए इन स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव राज्य सरकार द्वारा स्थगित करते हुए वहां प्रशासक नियुक्त किये गये है, उन सभी प्रशासकों के कार्यकाल को राज्य सरकार द्वारा समयावृध्दि देने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में यह स्पष्ट है कि, जिले की इन चारों नगर पंचायतों के चुनाव को राज्य सरकार द्वारा फिलहाल अनिश्चित काल के लिए आगे टाल दिया गया है.
इस संदर्भ में अमरावती के विभागीय आयुक्त व प्रादेशिक संचालक सहित जिलाधीश कार्यालय के नाम जारी पत्र में राज्य सरकार के नगरविकास मंत्रालय द्वारा कहा गया है कि, कार्यकाल खत्म होनेवाले स्थानीय स्वायत्त निकायों में कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए चुनाव करवाने में अभी और कुछ समय लग सकता है. ऐसे में नगर परिषद व नगर पंचायतों में नियुक्त प्रशासकों के कार्यकाल को संबंधित संस्थाओं में करवाये जानेवाले चुनाव पश्चात होनेवाली पहली सभा तक आगे बढाने को मान्यता दी गई है. अत: प्रशासक के तौर पर नियुक्त अधिकारी के नाम पर अपने स्तर पर आदेश जारी करते हुए संबंधित अधिकारी को कार्यकाल में समयावृध्दि दिये जाने के संदर्भ में सूचित किया जाये.





