अमरावती के मजदुर ने अकोट मे की अपने साथी की हत्या
दूसरे मित्र को गंभीर जखमी किया

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – जिले के गारगोटी गाव निवासी 3 मजदूर अकोट तहसील के पिंपरी खुर्द गाव मे खेत के काम पर मजदुरी कर रहे थे. कल 1 मई के मध्यरात्री के दौरान शराब के नशे मे खाना बनाने के बात पर उनके बीच झगडा हुआ और प्रभु राजाराम धिकार नामक मजदूर ने अपने साथी रतीराम राजाराम दारसिंगे पर कुल्हाडी से वार कर उसकी हत्या की तथा बिच बचाव करने गये छबुलाल भुसूम पर भी कुल्हाडी से हमला कर उसे गंभीर जखमी किया. वारदात के बाद प्रभु धिकार वहाँ से भाग निकला. आज सुबह इस हत्याकांड की जानकारी मिलने पर अकोट के थानेदार ज्ञानोबा फड ने आसपास के जंगल मे तलाशी अभियान चलाकर प्रभु धिकार को गिरफ्तार किया.





