समाजसेवक अक्षय घाटोल ने किया प्लाज्मा दान
कोरोना संकट काल में कर्तव्य का किया पालन

अमरावती/दि.5 – कोरोना संकट काल में मानवता की सेवा ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य है इस पंक्ति को ध्यान रखते हुए कोरोना संकट काल में समाजसेवक अक्षय कपील घाटोल ने प्लाज्मा दान कर अपने कर्तव्य का पालन किया.
इस अवसर पर पंजाबराव रक्त पेढी के डॉ. आशीष तायडे, काकडे, डॉ. रुची सारडा, मनोहरराव ठोमरे, भागवत गुढदे, दिनेश चरपे, रमेश मोहोड, परशुराम पवार, नरेंद्र हरणे व रक्दान समिति के अध्यक्ष महेंद्र भुतडा उपस्थित थे.