५० लोगों की करायी गयी आरटीपीसीआर जांच
एक व्यक्ति से वसूला ५०० रुपयों का जुर्माना

अमरावती/दि.५ – शहर में कोविड संक्रमण से निपटने के लिए मनपा प्रशासन की ओर से पूरजोर प्रयास किए जा रहे है. लेकिन लोग नियमों की धज्जियां उडाते नजर आ रहे है. जिसके चलते सहायक आयुक्त जोन नंबर-३ के मार्गदर्शन में सहायक आयुक्त प्राची कचरे व भाग्यश्री बोरेकर की मौजूदगी में बुधवार को प्रशांतनगर चौक में बेवजह बाहर घूमनेवाले लोगों को पकड़कर उनकी आरटीपीसीआर जांच करायी गई. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ५० लोगों की आरटीपीसीआर टेस्ट करायी व एक व्यक्ति पर मास्क नहीं बांधने पर ५०० रुपयों का जुर्माना वसूला. इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक पुंडलिक मेश्राम, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी देवरणकर, वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक कुंदन हडाले, शिक्षक मिलांदे, पुलिस कर्मचारी, वसूली लिपिक के अलावा जोन कर्मचारी शामिल हुए.





