टोपे नगर की महिला ने लगाई फांसी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – स्थानीय सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले टोपे नगर में रहने वाली 35 वर्षीय महिला भारती सतीश शिंदे ने परसो घर में जहर पीकर आत्महत्या की. भारती शिंदे को इलाज के लिए इर्विन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान कल दोपहर उसने दम तोड दिया. महिला की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. कोतवाली पुलिस ने यह मामला आकस्मिक मौत के रुप में दर्ज किया है.





