बड़े पैमाने पर बढ़ी मृतकों की संख्या
पॉजीटीव कम हुए, कोरोना मुक्त बढ़े

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – अमरावती संभाग में कोरोना महामारी से मृत हुए मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही बुधवार को विभाग में 56 मरीजों की मृत्यु हुई है. वहीं दूसरी ओर दिलासादायक बात यह है कि पॉजीटीव मरीजों की संख्या कम होने के साथ ही कोरोना मुक्त होने वाली की संख्या बढ़ी है.
बुधवार को अमरावती संभाग के यवतमाल जिले में 16, वाशिम 2, अकोला 15, अमरावती 13 और बुलढाणा में 10 मरीजों की मृत्यु हो गई. यवतमाल जिले में बुधवार को 353, वाशिम 275, अकोला 493, अमरावती 701 और बुलढाणा में 674 आदि कुल 2496 नये मरीज पाये गये. वहीं दूसरी तरफ यवतमाल 652, वाशिम 472, अकोला 527, अमरावती 1132 और बुलढाणा में 563 आदि कुल 3319 मरीजों ने कोरोना पर मात की.
नये मरीजों की बजाय कोरोना मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या गत पांच दिनों से बड़े पैमाने पर बढ़ने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या कम होने से स्वास्थ्य यंत्रणा का तनाव कम होते दिखाई दे रहा है.





