नेताओं के ट्वीट पर ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ का टैग आने से सरकार नाराज
ट्विटर को लिखा पत्र

नई दिल्ली/दि.२१ – कोविड संकट के बीच चर्चा में आया टूलकिट मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, अब केंद्र सरकार ने इस मामले में ट्विटर का रुख किया है और उसके हालिया कदम पर नाराजगी जताई है. दरअसल, ट्विटर ने कुछ नेताओं के ट्वीट्स को जो कि टूलकिट संबंधित थे, उनको ‘तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया’ यानी Manipulated Media माना था. केंद्र सरकार ने अब ट्विटर से उन ट्वीट्स से Manipulated Media का टैग हटाने को कहा है.
केंद्र सरकार की तरफ से ट्विटर से यह बात सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय द्वारा कही गई है. पिछले दिनों ट्विटर ने बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा के उस ट्वीट को ‘तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया’ करार दिया है जिसमें उन्होंने कथित तौर पर आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने मोदी सरकार को निशाना बनाने के लिए एक ‘टूलकिट’ तैयार किया था. बीजेपी ने बाद में यह भी दावा किया था कि कथित टूलकिट की रचनाकार कांग्रेस की कार्यकर्ता सौम्या वर्मा हैं जो विपक्षी पार्टी के शोध विभाग के प्रमुख राजीव गौड़ा के कार्यालय से संबद्ध हैं.
अब सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इस पर नाराजगी जताई है. सूत्रों के मुताबिक, टूलकिट पर निशाना साध रहे नेताओं के ट्वीट्स Manipulated Media आने के मामले पर ट्विटर से कहा गया है कि ऐसा होना ट्विटर की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करता है





