पुलिस हिरासत में आत्महत्या का प्रयास

चंद्रपुर/दि.24 – चंद्रपुर जिले की सावली तहसील में पुलिस हिरासत में आत्महत्या की कोशिश का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, स्थानीय किसान नगर मेें पुलिसकर्मियों के साथ हाथपाई करने के आरोप में पकडे गए शराब तस्कर आकाश मजोके ने पुलिस हिरासत में फिनाइल पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. घटना का पता लगते ही उसे सावली के अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत ज्यादा गंभीर होने से उसे चंद्रपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया. आकाश का आरोप है कि, पुलिस हिरासत में उसके साथ मारपीट की गई और मामला दबाने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई. वहीं, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अनुज तारे ने कहा कि, न तो आरोपी के साथ मारपीट की गई और न ही पैसे मांगे गए.

Back to top button