कोरोना के चलते जेईई एडवांस्ड परीक्षा स्थगित

नई दिल्ली/दि.26 – कोविड-19 महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए आईआईटी में इंजीनियरिंग संकाय में एडमिशन के लिए प्रस्तावित संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई (एडवांस्ड) 2021 (JEE Advanced Exam 2021) स्थगित कर दी गई है. जेईई (एडवांस्ड) की आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है. यह परीक्षा 3 जुलाई 2021 को निर्धारित थी. जेईई (एडवांस्ड) की पूरी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट- jeeadv.ac.in पर एक नोटिस के जरिए दी गई है. नोटिस में कहा गया है, ‘‘कोविड-19 के कारण महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए जेईई (एडवांस्ड) 2021 को स्थगित किया जाता है. साथ ही कहा गया है कि प्रवेश परीक्षा की संशोधित तारीखों की घोषणा उपयुक्त समय पर की जाएगी.” बता दें कि यह परीक्षा 3 जुलाई 2021 को निर्धारित थी.