कांडलकर प्लॉट में युवक पर चाकू से हमला

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३० – स्थानीय खोलापुरी गेट पुलिस स्टेशन अंतर्गत कांडलकर प£ॉट के नाले के पास कल रात 8 बजे भातकुली रोड पर रहनेवाले मयूर पंडित ने सादिया नगर निवासी मोहम्मद आकीब मोहम्मद आरिफ को अपने साथ शराब पीने के लिए चलने की बात कही. मोहम्मद आकीब ने साथ आने से इन्कार करने पर मयूर ने अपने पास के चाकू से उसके कंधे पर वार किये.

Back to top button